Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingछत्तीसगढ़ का बजट:वित्तमंत्री ने राम मंदिर में किया दंडवत प्रणाम,लाल मखमली बैग...

छत्तीसगढ़ का बजट:वित्तमंत्री ने राम मंदिर में किया दंडवत प्रणाम,लाल मखमली बैग लेकर निकले विधानसभा

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार यानि आज 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश करेंगे। इस बार बजट के आकार में 10 से 12 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ का आज बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ का यह 25वां बजट होगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की पूजा

बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया। ये बजट करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।

लाल मखमली बैग लेकर पहुंचे विधानसभा

वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर अपने बंगले से छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हुए। लाल कलर के बैग में टैबलेट और बजट से जुड़े दस्तावेज हैं। विधानसभा का आज पांचवां दिन है। विधानसभा की कार्यवाही जारी है।

इससे पहले ओपी चौधरी ने कहा कि, इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। चौधरी ने कहा था कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में 12.30 बजे बजट पेश करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments