छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में बने मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो गई है।
ग्रामीण इलाकों में इसके लिए जबरदस्त माहौल देखा जा रहा है। मतदाता सुबह 6 बजे ही मतदान केंद्रों में पहुंच गए हैं। केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें भी लगने लगी हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर 3 बजे तक चलेगी।
दिख रहा है जबरदस्त माहौल
छत्तीसगढ़ में गांव की सरकार चुनने का दिन आज आ ही गया। प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। गांव की जनता सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाल रही हैं। इस वोटिंग का उत्साह सीएम विष्णु देव साय के गृह जिले बगीचा से लेकर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के गांवों में भी देखने को मिल रहा है।
मतदान के दौरान प्रत्याशियों की पहचान के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं। ग्राम पंचायत पंच के लिए सफेद,ग्राम पंचायत सरपंच के लिए नीला,जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग है।
दुर्ग जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। जिले की कुल 65% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। जिले में 389 गांव और 304 ग्राम पंचायतें हैं।आज पहले चरण के लिए 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 81 गांवों की 73 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। शेष दो चरणों के तहत दूसरा 20 फरवरी और तीसरा 23 फरवरी को धमधा व पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र में होगा।
CM के गृह क्षेत्र में भी वोटिंग शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण बगीचा विकासखंड में भी शुरू हो चुका है। ये सीएम विष्णु देव साय का गृहक्षेत्र है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद पंचायत बगीचा में 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बगीचा विकासखंड के 93 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहा है। सरपंच पद के लिए 93 और वार्ड के लिए 1317 पंचों, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 25 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों के लिए चुनाव हो रहा है।