पुरानी दुश्मनी ने लिया हिंसक रूप,हत्या के प्रयास के चार आरोपी गिरफ्तार
लव साहू पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने की निर्णायक कार्रवाई


रायपुर । थाना उरला क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते लव साहू पर जानलेवा हमला करने वाले चार फरार आरोपियों को पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत तड़के सुबह दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना 25 मई 2025 को दोपहर 1:40 बजे नागेश्वर नगर, उर्मिया मार्केट के पास हुई थी, जब लव साहू अपने साथियों के साथ बैठा था। पानी पाउच लेने निकले लव साहू ने कुछ ही देर में “बचाओ-बचाओ” चिल्लाते हुए मदद मांगी। वह खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला, जिसके पेट और पीठ पर चाकू से 4-5 वार किए गए थे। उसे तत्काल एनकेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना उरला में अपराध क्रमांक 102/25 के तहत बीएनएस की धारा 190, 191(3), 109(1) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रेहान खान जुबैर, तुफान अली, सोएब, मोह. सैफ और अन्य साथियों की संलिप्तता सामने आई। रेहान खान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
11 अक्टूबर 2025 को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन निश्चय के तहत तड़के सुबह दबिश दी गई, जिसमें चार फरार आरोपी—सोहेब अहमद, मोह. सैफ उर्फ मारूफ, मोह. जुनैद राईन और तुफान अली उर्फ दानिश अली—को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लड़की का स्टिक और एक लोहे का बटनदार चाकू भी जप्त किया है। सभी आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपीगण
- सोहेब अहमद पिता रफीक अहमद उम्र 20 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
- मोह. सैफ उर्फ मारूफ अनवर राईन पिता मोह. निसार अहमद उम्र 19 साल साकिन दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
- मोह. जुनैद राईन पिता फारूक अब्दुला उम्र 21 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
- तुफान अली उर्फ दानिश अली पिता कल्लन अली उम्र 22 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर