रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष चंदूलाल साहू के पदभार ग्रहण समारोह में बसना विधायक संपत अग्रवाल शामिल हुए और नव दायित्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि चंदूलाल साहू को राज्य भंडार गृह निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसकी बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं ।साथ ही बताया कि चंदूलाल साहू पूर्व विधायक और दो कार्यकाल के सांसद रह चुके है। जिस प्रकार चंदूलाल साहू ने पहले अपना दायित्व निभाया। इस बार भी अपना दायित्व पूरी तरह से निभाएंगे ।
आपको बता दे कि चंदूलाल साहू 2003 में राजिम के विधायक चुने गए। उसके बाद 2009 और 2014 के लोकसभा सदस्य भी रहे है। सबसे दिलचस्प 2014 का चुनाव रहा। जब महासमुंद सीट से चंदू नाम के 11 प्रत्याशी मैदान में थे, फिर भी भाजपा के चंदूलाल साहू चुनाव जीतने में सफल रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू,उप मुख्यमंत्री अरुण साव,कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।