Sunday, April 20, 2025
HomeBig Breakingशराब की काली कमाई के लिए साय सरकार 67 नई शराब दुकानें...

शराब की काली कमाई के लिए साय सरकार 67 नई शराब दुकानें खोल रही : सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर । शराब की काली कमाई के लिए साय सरकार राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है लगातार सरकार शराब की खपत बढ़ाने के प्रयास में लगी है। मंत्रिमंडल ने विदेशी शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स 9.5 प्रतिशत को कम कर दिया।

शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए आहाते खोले गए थे एयर कूल्ड आहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आहातों के नाम पर सरकार शराब की काली कमाई में लगी हुई है। तू टूट ⅚ यू यू ⁶तट टूटतट

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि शराबबंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताये शराबबंदी कब होगी? भाजपा के हर छोटे-बड़े नेता ने जनता के बीच घूम-घूम कर शराबबंदी के लिए बढ़-चढ़कर बातें किया था। सरकार में आने के बाद सरकार और भाजपाईयों दोनों के जुबान पर ताला लग गया है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार से पूछा कि –

  • अंग्रेजी शराब पर लगने वाले 9.5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स को क्यों कम किया गया?
  • सरकार नई 67 दुकानें क्यों खोलने जा रही है?
  • भाजपा बताये छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब लागू होगी?
  • शराब पीने के लिये शराब दुकानों के बगल में एअर कूल्ड अहाते क्यों खोले गये?
  • सरकार ने ढाबों एवं रेस्टोरेंट में शराब बिक्री करवाने का निर्णय क्यों लिया?
  • बार में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों का प्रवेश वर्जित रहता है, ढाबों एवं रेस्टोरेंट में तो बच्चे भी जाते है क्या सरकार वहां बच्चों को भी शराब परोसेगी?
  • मनपसंद एप सरकार ने क्यों बनाया गया, यह शराब की बिक्री बढ़ाने का तरीका नहीं है?
  • विगत एक साल में 2-2 बार शराब की कीमतें बढ़ाये, 3-3 बार शराब क्रय की नीति बदली फिर भी अवैध बिक्री को संरक्षण देने का कारण क्या है?
  • प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी दुकानों में प्रति पेटी 200 रू. देकर कोचियों को शराब क्यों उपलब्ध कराई जा रही है?
  • राज्य में एफएल 10 का लाइसेंस निरस्त कर सरकार ने शराब दुकानों से सीधे शराब खरीदने का निर्णय क्यों लिया, शराब कंपनियों से मिलने वाला कमीशन कहां जा रहा है?
  • पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 100 शराब दुकान बंद किया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद कितनी दुकानों को बंद किया गया?
  • शराब की खपत को कम करने के लिए सरकार ठोस प्रयास क्यों नहीं कर रही ह?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments