
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में हुए पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि को समर्पित रहा।

शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में रक्त संग्रहण किया गया, जिसे ज़रूरतमंदों की सेवा में समर्पित किया जाएगा।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस अवसर पर कहा,”राजीव गांधी का जीवन देश के प्रति समर्पण और युवाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक रहा है। आज का रक्तदान शिविर उनके आदर्शों को जीवंत रखने का एक प्रयास है, और साथ ही यह हम सबकी ओर से उन निर्दोष शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बलिदान हुए।”
इस कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप, प्रदेश महासचिव जसमीत सोनू शर्मा, जिला पंचायत सदस्य–प्रदेश महासचिव आशिक कुजूर, प्रदेश महासचिव आस मोहम्मद, प्रदेश महासचिव गुलज़ेब अहमद,प्रदेश सचिव फहीम शेख, प्रदेश सचिव आसिफ खान, प्रदेश सचिव अरिजीत सिंह, प्रदेश सचिव अपराजित तिवारी, कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान, रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष तीरथ साहू, हितेश देवांगन,श्रेयांश शुक्ला,विकास जैन,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और रक्तदान किया।