“ऑपरेशन निश्चय” की सफलता: अफीम तस्करी का पर्दाफाश,616 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1 लाख, नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज


रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र में सिटी सेंटर मॉल के पास शनि मंदिर के किनारे एक युवक को आधा किलो से अधिक अफीम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार बंछोर (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः ग्राम सेलूद, जिला दुर्ग का निवासी है और वर्तमान में रायपुर के सेमरिया क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 616.15 ग्राम अफीम, एक दोपहिया वाहन (CG/04/MW/4090) और एक एप्पल आईफोन जब्त किया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1,00,000/- आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना और अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करना है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बैग में अफीम लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
आरोपी के विरुद्ध थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 186/25, धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।