जब भी हम देश के सबसे अमीर और पावरफुल परिवारों की बात करते हैं तो उसमें अडानी और अंबानी परिवार का नाम सबसे ऊपर रहता है. हालांकि, देश में ऐसे कई और भी परिवार हैं, जो बहुत अमीर हैं और पावरफुल भी. चलिए, आज आपको ऐसे ही पांच परिवारों के बारे में बताते हैं, जिनकी धमक देश के व्यापार वर्ग में अडानी अंबानी से कम नहीं है.
2024 में बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया ने देश के मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेस पर एक रिपोर्ट पेश की थी. इसमें 10 ऐसे परिवारों के बारे में बात की गई थी, जिनके पास देश में सबसे ज्यादा वैल्यूएबल बिजनेस एसेट्स हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अंबानी परिवार है. सितंबर 2024 में जब ये रिपोर्ट पेश की गई थी, उसके अनुसार अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की वैल्यूएशन 25,75,100 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है बजाज परिवार. बजाज परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी बजाज ग्रुप की वैल्यूएशन 7,12,700 करोड़ रुपये है. इसे नीरज बजाज हेड करते हैं. यह कंपनी ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स के सेक्टर में काम करती है. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में कुमार मंगलम बिड़ला परिवार है. इस परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप की वैल्यूएशन 5,38,500 करोड़ रुपये थी. यह कंपनी मेटल्स और माइनिंग सेक्टर में काम करती है.
चौथे नंबर पर है जिंदल फैमिली. जिंदल फैमिली के स्वामित्व वाली कंपनी जीएसडब्लू स्टील की वैल्यूएशन 4,71,200 करोड़ रुपये है. इसे सज्जन जिंदल हेड करते हैं. यह कंपनी भी मेटल्स और माइनिंग के क्षेत्र में काम करती है. 5वें नंबर पर इस लिस्ट में नादर फैमिली है. नादर फैमिली के स्वामित्व वाली कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की वैल्यूएशन 4,30,600 करोड़ रुपये है. इसे रोशनी नादर मल्होत्रा हेड करती हैं. यह कंपनी सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज सेक्टर में काम करती है.
6वें नंबर पर इस लिस्ट में महिंद्रा परिवार है. महिंद्रा परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की वैल्यूएशन 3,45,200 करोड़ रुपये है. इस कंपनी को आनंद महिंद्रा हेड करते हैं. यह कंपनी ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स के क्षेत्र में काम करती है. आपको बता दें, इस खबर में दी गई जानकारी और कंपनियों की वैल्यूएशन अगस्त 2024 में आई बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया के रिपोर्ट पर आधारित है.